Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -14-Aug-2022

ना तो चाँद-तारे तोड़कर लाने 

के वादे कभी मैं नही करूँगा....

ना ही तुम्हे कभी यह कहूँगा की मैं
तुम्हे राजकुमारी की तरह रखूँगा
लेकिन हाँ मैं  तुमसे यह 
वादा जरूर करता हूँ
अपनी ख्वाहिश से पहले
तुम्हारी ख्वाहिश पूरी करूँगा

महंगी वस्तुएं भले ना दिला पाऊं

लेकिन कीमती एहसास जरुर दूंगा 

तुम्हारी आँखों मे कभी 

आँसू  तक आने नही दूँगा
ये सब तभी कर पाऊँगा जब
तुम अगर साथ हो-तुम अगर साथ हो


समझ रही हो न तुम

   34
7 Comments

Bhut badhiya 💐

Reply

Mithi . S

17-Aug-2022 09:12 AM

Nice

Reply

Mukesh Duhan

15-Aug-2022 05:10 PM

Nice ji

Reply